विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से गयी संविदा कर्मचारी पंकज यादव पुत्र जीत बहादुर की जान

ब्रेकिंग न्यूज
एस. के सविता नंदवंशी
उन्नाव उत्तर प्रदेश


विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से गयी संविदा कर्मचारी पंकज यादव पुत्र जीत बहादुर  की जान मामला पुरवा पावर हाउस का जुबानी अन्य सविंदा कर्मचारियों की
पुरवा पावर हाउस में सविंदा के पद पे कार्य कर रहा था पंकज यादव पुत्र जीत बहादुर जो कि शिवसिंह खेड़ा पोस्ट काथा पुरवा उन्नाव का निवासी था पावर हाउस में न गल्प्स थे और न कोई भी ऐसी स्थिति में काम करने वाली वस्तु थी जो कर्मचारियों को चाहिए थी सारी जानकारी अन्य कर्मचारियों के माध्यम से मिली कि पंकज यादव 33 बोल्टेज की लाइन काट रहा था काटते समय लाइन फाल्ट हुई और वो चिपक गया जिसमें उसकी मौत हो गयी असोहा पावर हाउस के लाइन मैन  सुरेश कुमार बताते है कि जब sdo से सुरक्षा को लेके कभी बात करते है तो गलियों से बात करते है कि सालो भगो तुमारे जैसे बहुत मिलेंगे और सुरेश लाइन मैन को सस्पेंड भी कर रखा है sdo ने क्योकि सुरेश लाइन मैन बताते है कि बिजली विभाग में ही कर्मचारी के रूप में सेमरी मऊ के विपिन तिवारी जो चमियानी फीडर देखते थे वो भी हाथ और पैर से बिजली के द्वारा विकलांग हो गए और रामा अमरापुर से लल्लन जो कि बिछिया फीडर देखता है वो भी विकलांग हो गया और संजय कुशवाहा जो कि जोतपुर से है पुरवा फीडर देखता है उसका एक हाथ ही गायब हो गया और पूरा शरीर जल गया कोई मुवावजा नही मिला इसी तरह मोरावा से राजेन्द्र 9र तिप्रारपुर से बीके कल्लू पुत्र रामकुमार दरसवा पावर हाउस से सभी विकलांग हो गए और विधुत विभाग की तरफ से कोई हेल्प नही की गई ये सारी घटनाएं सिर्फ व सिर्फ विधुत विभाग की कमजोरियों की वजह से हुई है आज की घटना बहुत ही दयनीय है क्योंकि पंकज यादव अपने माँ बाप का अकेला लड़का था बाप काफी समय से गायब था ओर पंकज यादव की माँ कलावती का यही सहारा था बहन 21 वर्ष की है सरिता जो कि शादी के योग्य है ऐसे में सभी की उम्मीदों को पानी फिर गया और कलावती मा ओर सरिता बहन का भाई विधुत विभाग की कमजोरी का शिकार हो गया ऐसी स्थिति में विधुत विभाग को पीडित परिवार की हर तरह से मदद करनी होगी और जानकारी के अनुसार 6 महीने से पंकज यादव ड्यूटी पे था कि उसको कोई सैलरी नही मिली थी इस स्थिति में 6 महीने की डबल सैलरी विधुत विभाग को देना चाहिए और समथिंग पीड़ित परिवार को 500000 लाख की आर्थिक सहायता करनी चाहिए वैसे विधुत विभाग के E X N महोदय  ज्ञानेंद्र सिंह जी के द्वारा पीड़ित परिवार को अस्वाशन दिया गया 500000 लाख का ओर फिर पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर पूर्व विधायक उदयराज यादव ने दिलासा दिलाई ओर फिर क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा पंकज यादव की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तब जाके पुरवा मुंसिफी से लेकर मिर्री चौराहा तक का लगा जाम दूर हुवा ऐसी स्थिति में विधुत विभाग को चौकन्ना होना चाहिये और सारी बेवस्था करनी चाहिए पावर हाउस में जिससे लाइन मैनो के साथ घटित हो रही घटनाओं से निजात मिल सके और लाइन मैन प्राइवेट हो या सविंदा सरकारी सभी को विधुत विभाग की तरफ से इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं ओर सुरक्षा व्यवस्था की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए जिससे आय दिन किसी न किसी कर्मचारी के साथ हो रही घटनाओं पे रोक लग सके इस लिए विधुत विभाग को इन सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्य करना चाहिए ओर sdo हो या जेई मर्यादा पूर्वक कर्मचारियों से बात करनी चाहिए नही तो गलत तरीके से किया गया कार्य और गलत तरीके से की गई बात विधुत विभाग के अधिकारियों को पड सकता है भारी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.