एसडीएम सदर उन्नाव दिनेश कुमार ने किया गंगा घाट जलभराव की समस्याओं को लेकर किया निरीक्षण

उन्नाव,दिनेश कुमार हर संभव से गरीब जनता की मदद के लिए आए आगे और कहा कोई भी समस्या अगर आती है तो हर संभव से हम मदद करने के लिए तैयार है।
एसडीएम सदर उन्नाव दिनेश कुमार गंगा सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद कुबरी घाट व अन्य घाटों का निरीक्षण किया। पुरोहितों से आह्वान किया कि घाट किनारे से वह चौकी हटा लें, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो।

 एसडीएम दिनेश कुमार ने शनिवार को  गंगा सुरक्षा समिति व डीएफओ ओपी अम्बष्ट के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पंडों से समस्याएं पूछी। पंडों ने बताया कि जलजमाव होने की वजह से परिक्रमा करने वालों को दिक्कत होती है। इसके अलावा गंदगी रहती है। नाली का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। घाट किनारे भी गंदगी रहती है। श्रद्धालु इसको लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं। एसडीएम ने साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीएम के साथ गंगा सुरक्षा समिति के लोगों ने पौधरोपण किया। इसके बाद एसडीएम ने घाटों का जायजा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.