उन्नाव जनपद के नवाबगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरौती के निवासी सरवन साहू का अकेला लड़का जिसकी उम्र तकरीबन 16 साल की है जोकि सुबह पढ़ने के लिए श्याम लाल इंटर कॉलेज नवाबगंज के लिए गया था विद्यालय का टाइम खत्म होने के बाद जिस समय वह घर वापस आता था उस समय ना आने पर मां बाप को फिक्र हुई वह जानकारी के लिए श्याम लाल इंटर कॉलेज पहुंचे और अध्यापक से जानकारी की तो पता चला की उनका लड़का आज विद्यालय आया ही नहीं है उसके बाद वहां से जानकारी मिलने के बाद वह वापस आकर सोहरामऊ थाने में अपने बच्चे की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी जांच पुलिस कर रही है और वह वापस घर आने के बाद गांव में सब तरफ पता किया और अपने रिश्तेदारों के यहां फोन करके जानकारी की तो कहीं पर भी उनके लड़के का पता नहीं चला समस्त गांव उनके सहयोग में जुटा है और उनके लड़के को ढूंढने की कोशिश कर रहा है