उन्नाव,आज नगर पंचायत रसूलाबाद में मोहर्रम की दस तारीख को जुलूसे हुसैनी बहुत ही अदब के साथ मनाई गई जुलूसए हुसैनी मे शामिल हुए प्रमुख रूप से मा. चेयर मैन नईमुद्दीन अंसारी मुन्ना लाल गुप्ता, एस पी ओ छेदी लाल विश्कर्मा, चौकी इंचार्ज हबीब अहमद अपने पुलिस प्रशासन के साथ अपनी जिम्मेदारी से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा और जुलूस हुसैनी को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया जुलूसे हुसैनी में दूर दराज गांवो से हजारों लोग शामिल हुए इस अवसर पर हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिली जुलूसे हुसैनी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से चेयर मैन रसूलाबाद नईमुद्दीन, अंसारी मारूफ़ खान, समसुद्दीन खान, इक़बाल रसीद, सईद अंसारी, खालिद अंसारी, जियाउल हक अंसारी आज पत्रकार रसूलाबाद, अजीजुद्दीन अंसारी प्रमुख ब्यूरो उन्नाव आदि उपस्थित लोग हुए।
उन्नाव से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट
उन्नाव से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट