नौवे दिन धूमधाम से भक्तों ने की गणपति बप्पा की पूजा

उन्नाव हजारी टोला श्री सिद्धनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव के नौवे दिन  भक्तो में उत्साह और बढ़ता दिखाई दिया। मंदिर समिति द्वारा गणपति महोत्सव के शुभ अवसर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तो ने बढ़ चढ़ कर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों को अच्छे तरीके से पूजन करने की व्यवस्था की गई। गणपति के रूप को देख कर आये हुए सभी भक्त भाव विभोर हो गए। मन्दिर समिति व भक्तो ने बाबा का आशीर्वाद लेकर पूरे विधि विधान से उनका पूजन व अर्चन किया गया।इस अवसर पर मंदिर में सैंकड़ो लोग गजानन की पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे। दूर दराज से भी अनेको भक्त बप्पा के महोत्सव में शामिल हुए सभी भक्तो द्वारा पूजा करने के उपरांत भगवान गणेश की आरती कर भक्तो में प्रसाद वितरित किया गया । समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिनाँक 12 सितम्बर को बप्पा की विसर्जन यात्रा बड़े धूम धाम से गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगड़ से निकलेगी जिसमे सभी भक्तों से शामिल होने का अनुरोध किया गया। इसके उपरांत प्रत्येक दिन की भांति मंदिर के पांडाल में भजन कीर्तन का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसे सुनकर भक्त गजानन की भक्ति में लीन हो गए। भक्तों द्वारा गणेश वंदना, माता रानी के भजन, शिव स्तुति, कान्हा के भजन की सुंदर प्रस्तुति की गई।
मुख्य रूप से गगन पांडेय, दुर्गेश गुप्ता, निशू श्रीवास्तव,मिथुन श्रीवास्तव, मोहित द्विवेदी,विजय द्विवेदी इंदु श्रीवास्तव ऋषि श्रीवास्तव संजीत श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, बजरंगी द्विवेदी, नितिन श्रीवास्तव, हर्षित पांडेय, भोलू त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी,  मुन्ना लाइट, राजू श्रीवास्तव, हनुमान,सुरेश,मनी द्विवेदी मानी द्विवेदी रामू द्विवेदी राधे गुप्ता सीतल गुप्ता अंकित श्रीवास्तव   यश श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव,गप्पू श्रीवास्तव आदि भक्त उपस्थित रहे।


वही उन्नाव पी डी नगर में हरी ओम त्रिपाठी के घर गणेश पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया
मुख रूप से निक्की, छोटू, शिवम, ओम, शाश्वत शामिल रहे।


 रिपोर्टर निजामुद्दीनत हसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.