काकोरी लखनऊ:-
आपको बताते चलें कि यह स्कूल सलोरा इण्टर कॉलेज भलिया चौराहा काकोरी लखनऊ का है । जिसमें गोहरामऊ निवासी डॉ राम कुमार मौर्या की लड़की उम्र लगभग 16 वर्ष जो अपने घर से सुबह रोज की तरह सलोरा इण्टर कालेज भलिया काकोरी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी । आज सोमवार लगभग 12 बजे छात्रा को टॉयलेट महसूस हुआ । जिसकी वजह से छात्रा टॉयलेट के लिए कहा टीचरों की टॉयलेट जाना है । पर प्रबंधन व टीचरों की लापरवाही व मनमानी के कारण छात्राओं को स्कूल के पीछे जाना पड़ता है । जबकि स्कूल के अंदर शौचालय बना होने के बाद भी लड़कियों को बाहर जाना पड़ता है । वहीं सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक की लापरवाही आई सामने वहीं परिजनों का आरोप है । कि अगर कि स्कूल मान्यता होने के बाद भी स्कूल प्रबंधक की बहुत बड़ी लापरवाही है । जिससे चलते पीछे बाहर जाने के लिए टॉयलेट जाना पड़ता है । जैसे ही टॉयलेट करने के लिए बाहर निकली ही थी । ऐसा लगता है। कि बदमाशो ने अपहरण करने के लिए पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे । जैसे ही छात्रा बाहर आई ।छात्रा का अपहरण बदमाशों ने अपहरण कर लिया ।अपहरण करने के बाद छात्रा जोर जोर से चिल्लाई ।लेकिन छात्रा की आवाज चीख-पुकार कोई सुनने वाला नहीं था । बदमाशों ने एक वन में डालकर कुछ दूरी पर चलकर राहगीरों से आगरा एक्सप्रेसवे टोल टैक्स का रास्ता पूछा था । वही काकोरी पुलिस अभी भी खाली हाथ है । 9 घंटे बीत जाने के बाद भी काकोरी पुलिस के खाली हाथ है । वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब देखना यह है । कि ऐसे ही रोज किसी छात्रा का अपहरण होता रहेगा या पुलिस के ढुलमुल रवैया से किसी बाप की बेटी का दीदार हो सकेगा । वही स्कूल प्रबंधक का फोन बन्द जा रहा है। परिजनों का आरोप है । कि पुलिस हमसे कह रही है । कि अपने आप से ढूंढने की कोशिश करें । बदमाशों के हौसले बुलंद है । पुलिस को सीधे चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े छात्रा का किया अपहरण। वही काकोरी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि टीम के तहत गठित कर के जांच पड़ताल की जा रही है। पर अभी तक कोई पता नही लग पाया है।
आपको बताते चलें कि यह स्कूल सलोरा इण्टर कॉलेज भलिया चौराहा काकोरी लखनऊ का है । जिसमें गोहरामऊ निवासी डॉ राम कुमार मौर्या की लड़की उम्र लगभग 16 वर्ष जो अपने घर से सुबह रोज की तरह सलोरा इण्टर कालेज भलिया काकोरी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी । आज सोमवार लगभग 12 बजे छात्रा को टॉयलेट महसूस हुआ । जिसकी वजह से छात्रा टॉयलेट के लिए कहा टीचरों की टॉयलेट जाना है । पर प्रबंधन व टीचरों की लापरवाही व मनमानी के कारण छात्राओं को स्कूल के पीछे जाना पड़ता है । जबकि स्कूल के अंदर शौचालय बना होने के बाद भी लड़कियों को बाहर जाना पड़ता है । वहीं सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक की लापरवाही आई सामने वहीं परिजनों का आरोप है । कि अगर कि स्कूल मान्यता होने के बाद भी स्कूल प्रबंधक की बहुत बड़ी लापरवाही है । जिससे चलते पीछे बाहर जाने के लिए टॉयलेट जाना पड़ता है । जैसे ही टॉयलेट करने के लिए बाहर निकली ही थी । ऐसा लगता है। कि बदमाशो ने अपहरण करने के लिए पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे । जैसे ही छात्रा बाहर आई ।छात्रा का अपहरण बदमाशों ने अपहरण कर लिया ।अपहरण करने के बाद छात्रा जोर जोर से चिल्लाई ।लेकिन छात्रा की आवाज चीख-पुकार कोई सुनने वाला नहीं था । बदमाशों ने एक वन में डालकर कुछ दूरी पर चलकर राहगीरों से आगरा एक्सप्रेसवे टोल टैक्स का रास्ता पूछा था । वही काकोरी पुलिस अभी भी खाली हाथ है । 9 घंटे बीत जाने के बाद भी काकोरी पुलिस के खाली हाथ है । वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब देखना यह है । कि ऐसे ही रोज किसी छात्रा का अपहरण होता रहेगा या पुलिस के ढुलमुल रवैया से किसी बाप की बेटी का दीदार हो सकेगा । वही स्कूल प्रबंधक का फोन बन्द जा रहा है। परिजनों का आरोप है । कि पुलिस हमसे कह रही है । कि अपने आप से ढूंढने की कोशिश करें । बदमाशों के हौसले बुलंद है । पुलिस को सीधे चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े छात्रा का किया अपहरण। वही काकोरी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि टीम के तहत गठित कर के जांच पड़ताल की जा रही है। पर अभी तक कोई पता नही लग पाया है।