फतेहपुर 84 तकिया निगोही के सरकारी अस्पताल की जनता की आवाज को उठाना पत्रकार को एक बार फिर पड़ा महंगा

उन्नाव,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बात तो कर रहे हैं पत्रकार को धमकाने वाला 24 घंटे के अंदर जेल जाएगा व 50 हज़ार रुपए तक जुर्माना भी देना होगा लेकिन आज भी पत्रकार अपने आप को कैसे सही सुरछित महसूस करें यह बड़ा सवाल है।

उन्नाव फतेहपुर 84 तकिया निगोही सरकारी अस्पताल की जनता की आवाज को उठाना पत्रकार को फिर एक बार पड़ा महंगा

 यह डॉक्टर साहब कुछ अधिकारियों से लेकर कुछ नेताओं के इतने मुंह लगे की इनका कहना है कि मेरा कोई बाल का बंका भी नहीं टेड़ा कर पाएगा

आखिर तकिया निगोही सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रसूखदार के चलते  दे रहे हैं धमकी इतना ही नहीं पत्रकार को फर्जी मुकदमे व केस लगवाकर जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब आप इसको इंसाफ कहंगे या फिर एक चाटुकारिता कुछ अधिकारी व डॉ व आपके ही कुछ पार्टी के टूच पूंजीए नेता चाहते हैं पत्रकार की कलम को कलमकार करना क्या इन दलालों के हाथों में अपनी कलम को बेच डालें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब या फिर ऐसे दलाल और मक्काररो पर होगी कोई कार्रवाई ये एक बड़ा सवाल है यही है तकिया निगोही का सरकारी अस्पताल जहाँ 2: बजे से पहले ही लटक जाते है ताले डाक्टरों का टेलर है कि जो बी डी ओ बनाएगा अस्पताल का खबर चलाएगा उसे किसी न किसी मुकद्दमें में फंसा दूँगा मेरी पहुँच जिले से मंडल लखनऊ तक काफी है । मेरा उन्नाव जिले के अधिकारी क्या कर पाएंगे, कुछ भी मेरा बाल बाँका नही होगा ।अब देखने की बात तो यह है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक साफ-सुथरी छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब को कुछ नेता चाटुकार डॉक्टर जिस तरह से बदनाम कर रहे हैं क्या इनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या फिर एक नमूना बन कर ही रह जाएगा यह बड़ा सवाल है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.