ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे धज्जियां ग्राम प्रधान विकास के नाम पर बदनुमा धब्बा

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अधिकारियों की मिलीभगत का लगाया आरोप


 उन्नाव,में बारी बारी ग्राम प्रधानों की पोल खुलती नजर आ रही है प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत और डिजिटल इंडिया की कर रहे हैं कल्पना लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा प्रधानमंत्री के सपनों को उड़ा रहे हैं ग्राम प्रधान हवा में।

  हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  शाहपुर तोदां में ग्राम प्रधान  द्वारा प्रधानमंत्री के सपनों को कर रहे हैं तार-तार । शाहपुर तोदां गांव में हर एक गली  नालियों में भरा पड़ा है  कचरे से भरी हुई हैं  ग्राम वासियों को झेलनी पड़ रही मुसीबतें  शाहपुर तोदां गांव में नालिया ना होने से घरों का गनदा पानी और बरसात का पानी उनके घरों के अंदर जा कर एकत्र हो रहा है। जिससे ग्राम वासियों को भयंकर किस्म की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । आय दिन ग्रामवासी  बीमार रहते हैं गंदा पानी भरने से और मच्छरों के पनपने से संकरात्मक बीमारियो का हो रहा है अत्यधिक फैलाव । ग्राम वासियों का कहना है कई बार ग्राम प्रधान से मारग निर्माण और नालियों के संबंध में शिकायत की पर ग्राम प्रधान कोई सुनवाई नहीं करते हैं और ग्राम वासियों ने बताया कि कई बार मंत्री और विकास खंड अधिकारी से भी कई बार शिकायत की पर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

 *रिपोर्टर अवधेश कुमार*
 *ब्लाक औरास*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.