उत्साह खेड़ा आसीवन थाना से आई महिला ताला सराय में बहन बहनोई ने मिलकर महिला को बहरामी से पीटा


उत्साह खेड़ा आसीवन थाना से आई महिला ताला सराय में बहन बहनोई ने मिलकर महिला को बहरामी से पीटा
उत्साह खेड़ा की महिला इस्लाम पुत्री छोटा (18)  के घर आये उनके बहन बहनोई अनीश  पुत्र नसरत जो छोटा के घर से ₹20000 रुपए 50 ग्राम पायल और कुछ बर्तन ले आए जब छोटा को जरूरत पड़ी तो अनीश (20)पुत्र नसरत के घर आई जब वह पैसे मांगने लगी तो उसके बहन बहनोई अनीश (20)और उसके दो भाई रहीस (22)और बाबा (25)ने मिलकर महिला छोटा को मारा पीटा  पीड़ता  ने 100 नंबर डायल किया मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस जब पुलिस ने छोटा की हालत नाजुक देखी तो पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और छोटा को स्वास्थ्य केंद्र औरास  में भर्ती कराया गया साथ मे दूसरे बहन बहनोई जो शाहपुर तोंदा के निवासी हैं सगमा पति नसरुद्दीन अस्पताल साथ गए।

 रिपोर्टर निजामुद्दीन
 तहसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.