सावन मास के चौथे व अंतिम सोमवार को गूंजे हर हर महादेव के नारे

उन्नाव शहर के प्रसिद्ध   हजारी टोला में श्री सिध्दनाथ मन्दिर में सावन के चौथे व अंतिम सोमवार  के अवसर पर भक्तो ने भारी संख्या में बाबा के दर्शन किये। सावन सोमवार की पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली लोगों में इतना बड़ा उत्साह था कि भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर भगवान शिव की कृपा के लिए लोगों ने बाहर फूल और प्रसाद कि भी दुकानों से फूल और प्रसाद लेकर  भोलेनाथ के दर्शन किए गए ।
ऐसी मान्यता है कि सावन के पूरे महीने भोलेनाथ माता पार्वती के साथ पृथ्वी पर विचरण करते है
बाबा का उपवास रखने से बाबा प्रसन्न होते है और भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है  बताया गया कि रात्रि 8:00बजे बाबा की आरती होती है  और मंदिर परिसर में शाम  को  भजन  कीर्तन भी हुए
अंतिम सोमवार के अवसर पर सिध्दनाथ बाबा का भव्य श्रृंगार देख लोग भक्ति रस में डूब गए
मंदिर समिति द्वारा सारी व्यवस्थाओ को परखा गया व भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।
मुख्य रूप से गगन पांडेय, बजरंगी, भोलू, निशीथ श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव , मोहित द्विवेदी , हर्षित पांडेय, राजू, बोल्तु , नितिन, नीरज त्रिपाठी  अंकित रामु द्विवेदी पार्थ श्रीवास्तव सीतल विजय द्विवेदी  सचिन सविता  आदि  भक्तगण शामिल रहे।

 रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.