ग्रामीणों ने प्रधान पर आवास के नाम पर ₹20000 रुपए अवैध वसूली करने का लगाया आरोप

ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन को दिखा रहे हैं ठेंगा, गरीब पात्रों को नहीं दे रहे है प्रधानमंत्री आवास।


उन्नाव, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमारे प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए लगाई थी झाड़ू और स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में गरीब असहाय निर्बल व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री आवास और शौचालय ग्राम पंचायत द्वारा करवा रही है वितरण वहीं एक तरफ ग्राम प्रधान संतोष कुमार प्रधानमंत्री के आदेशों को ताक पर रखकर कर रहे हैं अपनी मनमानी। आपको बता ते चलू इस ग्राम पंचायत में 4 गांव आते हैं। हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदमपुर भांसी के ग्राम प्रधान संतोष कुमार की दबंगई आई सामने ग्राम प्रधान विकास के नाम पर दिखा रहे हैं ठेंगा
।प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को उड़ाया जा रहा हवा में ग्राम पंचायत द्वारा गांव में नहीं हुआ अभी तक कोई भी विकास गरीबों को नहीं मिल पा रहे है प्रधानमंत्री आवास और शौचालय से भी वंचित है यहां के गरीब पात्र ग्राम प्रधान आवास के नाम पर ₹20000 की आवास पात्रों से कर रहे अवैध वसूली जब मीडिया ने ग्रामीणों से बात की तो गरीब पात्रों का कहना है जब हम झोपड़ी और तिरपाल के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं और पेट भर भोजन भी नहीं नसीब हो रहा है तो हम  कहा से प्रधान को ₹20000 दू यही नहीं ग्राम प्रधान ₹10000 पहले मांग रहा है (एडवांस) और 10,000 आवास मिलने के बाद और यही नहीं ग्राम प्रधान विद्यालयों का भी मरम्मत नहीं करवाया विद्यालय पूरी तरह से जर्जर है और ना ही विद्यालय में बाउंड्री है विद्यार्थियों को विद्यालय जाने के लिए नहीं है समुचित रास्ते गंदगी और मल मूत्र मजा कर विद्यालय प्रतिदिन जाते हैं आप के छात्र-छात्राएं। और गांव में नहीं हुआ नालियों और खड़ंजा का भी निर्माण गांव में कच्ची बजबजाती नालियां भयंकर बीमारियों को दे रही है दावत आए दिन ग्रामवासी भयंकर बीमारियों के हो रहे हैं शिकार। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत सचिव विकास खंड अधिकारी की मिलीभगत का लगाया आरोप विकास के नाम पर ग्राम प्रधान सरकार के पैसों का कर रहे हैं बंदरबांट।
उन्नाव से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.