रसूलाबाद(उन्नाव)। नगर पंचायत रसूलाबाद में अद्भुत कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पत्रकार ज़ियाउल हक़ अंसारी द्वारा बाइक एवं कुछ नगद राशि बतौर इनाम में देकर सम्मानित किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रसूलाबाद मोहल्ला फिरोज नगर में जनपद कन्नौज समधन से आये जाने जाने माने अपनी कला से लोंगो को लोहा मनवाने वाले कलाकार फारूक अंसारी एवं सहयोगी कलाकार अन्नू,पप्पू ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीत लिया।साईकिल सर्कस वाले मशहूर फारूक भाई ने नगर में बेहतरीन जान पर खेलने वाली कला का प्रदर्शन करके लोंगो को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन रसूलाबाद नईमुद्दीन अंसारी द्वारा कलाकारो को पूरा सहयोग एवं सम्भव मदद की गई ।चेयरमैन के छोटे भाई पत्रकार ज़ियाउल हक अंसारी द्वारा कलाकर फारूक अंसारी को बाइक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद ताहिर अंसारी, मारूफ खान,शानू अंसारी भईयन खान,चमकू ,शमसुद्दीन खान,समेत करीब दो सैकड़ा कस्बावासी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद ताहिर अंसारी, मारूफ खान,शानू अंसारी भईयन खान,चमकू ,शमसुद्दीन खान,समेत करीब दो सैकड़ा कस्बावासी मौजूद रहे।