इसे समझों ना रेशम का तार भईया ,ये है भाई बहन का प्यार भईया

भाई बहनों के महा पर्व रक्षाबंधन व भारत देश के 73 वे स्वतंत्रता दिवस को लेकर सजने लगी दुकाने 

     
          15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के दोनों  पर्व एक हि दिन पड़ने से जगह जगह मिठाई व राखी की दुकानों पर जमकर भीड़ लगने लगी है l
भाई बहन का यह  रक्षाबंधन का पर्व जो बहने अपने भाई की कलाई मे  राखी  बांधने के लिए साल भर इसका इंतजार करती हैं दूर दूर से बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए रेशम से बनी राखी को लेकर आती है अपने भाइयों को राखी बाँधकर जीवन भर अपनी रक्षा करने की सपथ दिलाती है ये एक रेशम का धागा ही नही है भाई बहन के बीच एक अटूट विश्वास को भी बनाए रखने मे इसका अमुल्य योगदान होता है भाई बहन का यह पवित्र रिश्ता बरसो से बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और बहने अपने भाइयों की कलाई मे रेशम के धागे को बांध करके लम्बी उम्र की कामना करती है l

रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.