रसूलाबाद, उन्नाव। मियागंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम लच्छाखेड़ा में लगभग एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है जहाँ क्षेत्र में लोग अंधेरे में रहने को विवश है वही सारे ट्यूबवेल भी बंद पड़े है जिससे किसानों की फसल तैयार होने से पहले ही सूखने लगी है ।इस ट्रांसफार्मर से विभिन्न गाँव अटिया,करहिया, नौगवा ,अरेर आदि जुड़े है। जोकि बिजली कनेक्शन एवं नलकूपों के कॉमर्शियल कनेक्शन भी है लच्छाखेड़ा गाँव में नलकूप कनेक्शन उपभोक्ता राकेश सिंह,राजेश सिंह जैनेन्द्र सिंह,संतोष सिंह ने बताया कि सिंचाई का कार्य पूरी ठप है।क्षेत्रवासियों ने कई बार जेई को खराब पड़े ट्रांसफार्मर के सम्बन्ध में अवगत कराया है। लेकिन अभी तक समस्या निराकरण नही किया जा सका है जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है ।यदि अतिशीघ्र ही ट्रांसफार्मर सही नही हुआ तो क्षेत्रवासी पावर हाउस मियागंज का घेराव करेंगे और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
विद्युत विभाग की लापरवाही से सैकड़ों घरों की बत्ती गुल वही किसान बेहाल
0
7/24/2019 02:05:00 am
Tags