शहीदे आजम चन्द्रशेखर आजाद महान क्रान्तिकारी थे---मुर्तजा हैदर

न्योतनी हसनगंज  23 जुलाई  अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जन्म दिवस आज नगर पचांयत न्योतनी मे समाजसेवी मुजतबा हैदर भय्यू एडवोकेट के आवास पर गोष्ठी कर मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता मोहम्मद अब्दुल लतीफ उस्मानी एडवोकेट ने कहा कि आज के युवाओ को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान को याद रखना चाहिये  वो हिन्दुस्तान प्रजा तन्त्र दल के सदस्य थे
न्योतनी विकास मंच के अध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी ने कहा कि जलिया वाले कांड के बाद  महान क्रान्तिकारी चन्द्र शेखर आजाद जी ने अग्रेजो से बदला लेने के कसम खाई 1921 मे असहयोग आन्दोलन मे गिरफ्तार कर लिये
महान क्रान्तिकारी चन्द्र शेखर आजाद ने काकोरी कांड करके अग्रेजो के दांत खट्टे कर दिये थे

प्रभारी उन्नाव लोकसभा झेत्र अल्पसख्यक सेल सैय्यद गुलजार अख्तर रिजवी ने कहा कि आजाद जी देश की आजादी मे महान योगदान रहा है जब आजाद गिरफ्तार किये गये तो जज ने पूछा कि तुम्हारा नाम किया है तो बोले आजाद,  पिता का नाम  पूछा जज ने तो बोले स्वाधीनता  ,माता का नाम जज ने पूछा तो चन्द्र शेखर बोले भारत माता देशवासियो को उनके बलिदान पर फक्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.