औरास ब्लाक के अंतर्गत ग्राम झबरा में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली बच्चों के साथ अध्यापकों और अभिभावको ने भाग लिया ग्राम झबरा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अध्यापरकों ने बच्चों और अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का नए नामांकन हेतु प्रेरित किया इस रैली के मुख्य अतिथि सी पी रावत जी राजेश कुमार, बृजेश कुमार वर्मा S.M.C अध्यक्ष सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे
ब्लाक औरास रिपोर्टर
अवधेश कुमार
ब्लाक औरास रिपोर्टर
अवधेश कुमार