हसनगंज क्षेत्र के समुदपुर गांव में बुधवार दोपहर किशोरी की नहर में डूबने से मौत हो गई किशोरी काम कर रहे घर वालों को खेत में खाना देने जा रही थी तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और नहर में गिर गई तैरना न जाने के कारण उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सव को बाहर निकाला और ग्राम समसपुर निवासी देशराज की दस वर्षीय बेटी मनीषा दोपहर में परिजन खेत में लगा रहे बेढ़ परिजनों को निशा खाना देने जा रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और नहर में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची कोतावाली हसनगंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया पुलिस ने पंचायत नामा भरकर सव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया मनीषा बड़ी बहन दिशा छोटी बहन शिवांशी है
रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज
रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज