मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन


उन्नाव, 15 वर्ष पूर्व बना जिला पंचायत द्वारा मार्ग सकतपुर से मियागंज पूरी तरह से हुआ जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढों में हुआ तब्दील।
ग्राम सकतपुर विकासखंड हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत सकतपुर से मियागंज जाने वाला मार्ग 2 किलोमीटर का डामरीकरण 15 वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा बनाया गया था और उसके आगे 2 किलोमीटर खरंजा मार्ग है और यह मार्ग उन्नाव संडीला मार्ग में जोड़ता है जो वह अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है
आवागमन में प्रतिदिन बाधाएं आ रही हैं।
एक अहम और बड़ी बात तो यह है इस मार्ग से सैकड़ों विद्यार्थियों का आवागमन प्रतिदिन विद्यालयों के लिए होता है विद्यार्थी किस तरह इस झज्जर मार्ग से विद्यालय पहुंचते जिससे विद्यार्थियों में काफी निराशा व रोष व्याप्त है इस इस मुख्य मार्ग से सैकड़ों गांव का आवागमन प्रतिदिन होता है जैसे मुंशीगंज, मनोचा, सुरौली, भभऊ, नएटर्रा, निजामपुर, सारंग हार, किरंमीली, आदि
काफी निराशा के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उन्नाव को प्रार्थना पत्र सौंपा और मार्ग निर्माण होने से सुचारू रूप से विद्यार्थि सही समय पर स्कूल और कॉलेज पहुंच सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.