उन्नाव:- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का पैतृक कस्बा है नगर पंचायत ऊगू। नगर पंचायत ऊगू पहले ग्राम पंचायत थी। 25 वर्ष पूर्व इसे नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ। इस कस्बे के पश्चिमी छोर पर इनकी ससुराल का घर स्थित है। जिसकी कोई भी देखभाल न होने के चलते जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गया है।
शीला दीक्षित के पति विनोद दीक्षित थे जोकि प्रशासनिक पद पर आसीन थे। शीला दीक्षित के ससुर स्व. उमाशंकर दीक्षित केंद्र सरकार में गृह मंत्री रह चुके थे। यहां इनकी ससुराल कस्बा ऊगू में इनके ससुर स्व.उमाशंकर दीक्षित की माता ज्वाला देवी के नाम से एक बालिका इंटर कालेज व उमाशंकर दीक्षित की पत्नी शिवप्यारी देवी के नाम से एक उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जिसकी देखभाल व संरक्षण अब कोर कमेटी करती है। हालांकि वर्ष में एक दो बार शीला दीक्षित अपनी ससुराल कस्बा स्थित आती जाती रहती थीं।
हरीकृष्ण दीक्षित ने बातचीत में कहा कि हम उनके निधन की सूचना से काफी दुखी हैं। यहां से शीला दीक्षित जी का काफी ज्यादा लगाव रहा। समय निकालकर मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी वह बीच बीच में अपनी ससुराल कस्बा ऊगू आती जाती रहती थी।
*खबर उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट*
शीला दीक्षित के पति विनोद दीक्षित थे जोकि प्रशासनिक पद पर आसीन थे। शीला दीक्षित के ससुर स्व. उमाशंकर दीक्षित केंद्र सरकार में गृह मंत्री रह चुके थे। यहां इनकी ससुराल कस्बा ऊगू में इनके ससुर स्व.उमाशंकर दीक्षित की माता ज्वाला देवी के नाम से एक बालिका इंटर कालेज व उमाशंकर दीक्षित की पत्नी शिवप्यारी देवी के नाम से एक उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जिसकी देखभाल व संरक्षण अब कोर कमेटी करती है। हालांकि वर्ष में एक दो बार शीला दीक्षित अपनी ससुराल कस्बा स्थित आती जाती रहती थीं।
हरीकृष्ण दीक्षित ने बातचीत में कहा कि हम उनके निधन की सूचना से काफी दुखी हैं। यहां से शीला दीक्षित जी का काफी ज्यादा लगाव रहा। समय निकालकर मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी वह बीच बीच में अपनी ससुराल कस्बा ऊगू आती जाती रहती थी।
*खबर उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट*