घर के परिजनों ने सदर कोतवाली में दी तहरीर
उन्नाव, सदर कोतवाली मोहल्ला तालिब सराय मोहम्मद नदीम पुत्र नूर मोहम्मद उम्र लगभग 15 वर्ष मंगलवार को सुबह यूनिफॉर्म पहनकर और स्कूल बैग लेकर विद्यालय गया। लेकिन मोहम्मद नदीम विद्यालय के पास एक दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया सामान तो लेने गया लेकिन फिर वहां से वापस नहीं आया दुकान के पास से ही लापता हो गया है। काफी देर हो जाने के बाद जब नदीम घर नहीं पहुंचा तो घर के परिजनों ने विद्यालय फोन करके पता किया विद्यालय से जवाब मिला कि आपका बच्चा स्कूल नहीं आया इतना सुनते ही घर के परिजनों माता पिता के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई और उनका रो-रोकर हुए बुरे हाल काफी रात तक ढूंढने के बाद भी नहीं पता चला नदीम का फिर नदीम के माता पिता उन्नाव सदर कोतवाली में अपने लड़के मोहम्मद नदीम की लापता होने की तहरीर पुलिस प्रशासन को दी।तीन दिन होने को आए लेकिन अभी तक लापता नदीम का पता नहीं चल सका कहां है। माता पिता कह रहे हैं किस हाल में है मेरा बच्चा घर के परिजनों और माता पिता का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल।
उन्नाव प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल लापता नदीम का पता लगाएगी लेकिन कब❓
उन्नाव से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट