रामश्री इण्टर कालेज मिर्जापुर उन्नाव परिसर में कौशल विकास,उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान उन्नाव द्वारा स्किल {कौशल}से सम्पूर्ण स्वचछता विषय पर स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मियाँगंज (उन्नाव) विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मिर्जापुर कला गांव में स्थित रामश्री इण्टर कालेज परिसर में कौशल विकास एवम् उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान उन्नाव द्वारा स्किल {कौशल}से सम्पूर्ण स्वचछता विषय पर स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत   एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत सैनिक ने भारत सरकार द्वारा विगत वर्षो से चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा पर सरकार की मंशा पर प्रकाश डाला
इस विषय पर फौजी निवास एवम् आम जनमानस के रहन सहन पर प्रकाश डाला साथ ही फौजी अनुशासन के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दी रामश्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री दीपक कुमार ने उपस्थिति छात्र छात्राओं एवम् ग्रामवासियों को आसपास के वातावरण में फैली गंदगी,आंतरिक गंदगी,
व्यक्तिगत स्वच्छता पर जानकारी दी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश कुमार मिश्रा जी ने सरकार द्वारा  पॉलीथीन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान के पक्ष में हम सब सरकार का साथ दे  सभी उपस्थिति श्रोताओं से पॉलीथीन का प्रयोग ना करने को कहा क्योंकि आज पॉलीथीन से पहाड़, तालाब , नालिया, समुद्री किनारे भाग सभी पटे हुवे है और हमारे जानवर भी पीड़ित है हमारे घरों में पर्याप्त सीलन
है जिससे हम लोग भी बीमार रहते है  जन शिक्षण संस्थान उन्नाव के क्षेत्र सहयोगी श्री धनंजय सिंह ने सभी उपस्थिति प्रतिभागियों को स्वछता शपथ दिलवाई कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रबंधन समिति को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने पर संस्थान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में 150 लोगो ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.