चेयरमैन अंसारी ने आईटीबीपी के अधिकारी से बात की शहीद के परिजनों को गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवाने का आग्रह किया

उन्नाव।
नगर पंचायत रसूलाबाद के शहीद अरविंद विमल के परिवार वालों को उनके आवास पर आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकरी के अनुसार नगर पंचायत रसूलाबाद मोहल्ला अटल नगर स्थित शहीद अरविंद विमल के आवास पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर   आईटीबीपी के मनीष कुमार ,भोजराज सब इंस्पेक्टर सुरक्षा बलों के साथ पहुँचे वही  नगर पंचायत रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी भी शहीद अरविंद विमल के आवास पहुँचे। आपको बताते चले कि पिछले वर्ष जनवरी में शहीद अरविंद विमल पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे।उनकी माँ ने कहा  शहादत के बाद यहाँ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कहा था कि उनके भाइयों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था आज तक किसी भी भाई को नौकरी नही मिली है वही चेयरमैन ने कहा  आईटीबीपी के अधिकारी मनीष कुमार से कि मौजूदा केंद्र सरकार से शहीद अरविंद विमल के परिवार वालों को कम से कम पेट्रोल पम्प य गैस एजेंसी दिलवाने के कार्य करें वही मनीष कुमार ने भरोसा दिलाया और आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र ही जो हमारे विभाग से हो सकता है वो कार्य करेंगे। वही चेयरमैन ने कहा कि हमारे द्वारा शाषन से शहीद के नाम से मुख्यद्वार,पार्क,रोड का प्रस्ताव करा दिया गया है जैसे ही शाषन से स्वीकृति हो जाएगी तो कार्य शुरु कर दिया जायेगा ।सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा शहीद की माँ को अंगवस्त्र देकर भाई को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी सुरक्षा बलों व चैयरमैन द्वारा शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.