मोहल्ले वालों का आवागमन पैदल चलना भी हुआ दुश्वार
उन्नाव ,दबंगों ने रातों-रात खोद डाला खरंजा और नालियां ग्रामीण व मोहल्ले वालों को आवागमन करने में हो रही परेशानी ।
पूरा मामला थाना आसीवन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकतपुर का है एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव और शहरों में नालियां सड़कों का कर रही निर्माण
वहीं एक तरफ ग्राम सकतपुर में जहुर नाम का एक दबंग व्यक्ति जो पेशे से इमाम कहलाता है शासन प्रशासन का जरा भी खौफ ना रख कर रातों-रात बस्ती के अंदर जाने वाला मार्ग खरंजा व नाली को खोद डाला जिससे ग्रामीणों और मोहल्ले वालों को आने-जाने वह वाहन मोटरसाइकिल ले जाने में हो रही दिक्कतें
और बारिश का पानी भरने से गंदगी का हो रहा फैलाव जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश की ज्वाला पनप रही है। शासन-प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए इस विषय पर ध्यान दें।
हसनगंज से निजामुद्दीन की रिपोर्ट