उन्नाव-बांगरमऊ एक पैर टूट जाने से आवारा गाय पिछले करीब 1 हफ्ते से एक ही जगह पर तड़प रही है किंतु तमाम हिंदू संगठन वह गौ रक्षा दल के कर्मी तथा प्रशासन से कोई उसकी सुध लेने वाला नहीं है।बांगरमऊ नगर के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित नगर पुलिस चौकी के सामने बबलू यादव की दुकान के निकट एक आवारा गाय पिछले करीब एक हफ्ते से एक पर टूटा होने की वजह से एक ही जगह पर पड़े पड़े तड़प रही है। किंतु इसे देखने वाला कोई नहीं पहुंच सका है। जिससे इसे किसी पशु आश्रय स्थल ले जाया जा सके तथा इसका समुचित इलाज कराया जा सके। कहने को तो तमाम हिंदू संगठन गौ रक्षा के नाम पर गायों की सुरक्षा का बीड़ा उठाए घूमते हैं किंतु धरातलीय स्थल पर कुछ नजर नहीं आता है उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं यहां के जिम्मेदार लोग। पिछले कई दिनों से तड़प रहा इस असहाय गाय के प्रति स्थानीय दुकानदारों जिम्मेदारों के प्रति में रोष व्याप्त होता देखा जा रहा है।