ग्राम प्रधान की दबंगई से बारह वर्षों से रह रहे झोपड़ी में किसान को नहीं मिला अभी तक प्रधानमंत्री आवास

आवास को तो छोड़ो शौचालय भी नहीं नसीब 

उन्नाव औरास क्षेत्र के अंतर्गत  बरादेव में ग्राम प्रधान की दबंगई सामने

जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री गरीब असहाय निर्बल व्यक्तियों के लिए आवास और शौचालय का कर रही है वितरण और नई नई प्रधानमंत्री योजनाओं का दे रही है लाभ वहीं एक तरफ दबंग ग्राम प्रधान की दबंगई आ रही है सामने।
ग्राम बरादेव मे रह रहे 12 वर्षों से खर फुस की झोपड़ी और तिरपाल में किसान  रामौतार आवास के लिए दर-दर की उठा रहा है ठोकरें लेकिन अभी तक नहीं मिली रहने के लिए छत। झोपड़ी तिरपाल में  गुजर-बसर कर रहा है गरीब किसान रामोतार का परिवार। परिवार में राम अवतार के दो बच्चे और दो बहुएं भी अलग अलग खरफुस की झोपड़ी और तिरपाल में कर रहे गुजर-बसर। गरीब राम अवतार ने कई बार ग्राम प्रधान और मंत्री से आवास शौचालय के लिए कहा लेकिन अभी तक रामौतार को प्रधानमंत्री आवास और किसी भी प्रकार की प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है। और यही नहीं पूरे गांव में नाम मात्र आवास व शौचालय बने हुए। ग्राम प्रधान वीडियो की मिलीभगत से प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन दिखाया जा रहा है ठेंगा। रामौतार को आवास देने योग्य पात्र है फिर भी नहीं दिया ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास।रामौतार जिला अधिकारी से मांग की है हमारे घर की पुष्टि कर के आवास दिलाने की मांग की है।

 उन्नाव से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.