बाल प्राथमिक विद्यालय स्कूल में भरा पानी, ग्राम प्रधान कर रहे अपनी मनमानी रस्वछ भारत को दिखा रहे हैं ठेंगा

 

 उन्नाव, के ब्लाक सिकन्दरपुर सरोसी क्षेत्र अंतर्गत गांव शंकरपुर सरायं में बने बाल प्राथमिक विद्यालय स्कूल में भरा पानी बच्चों व अध्यपिकाओ को स्कूल जाने में हो रही दिक्कते सोमवती बहन जी जोकि सहायक शिक्षिका है उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान से कई बार कहा गया कि मिट्टी डलवाने के लिए लेकिन वंही शंकरपुर सरांय के प्रधान जी ध्यान ही नही दे रहे हैं
, और मौन धारण किए हुए है ग्राम प्रधान किरन देवी के पुत्र अनुज बाजपेई जोकि प्रधान का कार्य भार देखते है उनकी आँखों मे बंधी है पट्टी, और वंही पर जब हमने GSA न्यूज़ के क्राइम ब्यूरो के रिपोर्टर मोहम्मद इदरीश जाकर बच्चों से सीधे बातचीत की और स्कूल में भरे पानी को लेकर पूछा की आप लोग कहां पर बैठते हैं
और आपकी मैडम कहां बैठती हैं बच्चों ने कहा कि मैडम कुर्सी पर बैठते हैं और हम लोग जमीन पर बैठते हैं जिसमें हम लोगों को पढ़ाई करने में बहुत दिक्कते आ रही है और हम लोग स्कूल आने जाने में भी बहुत दिक्कत होती है और हम लोग पानी से गुजरकर स्कूल जाने पर मजबूर हैं।

 उन्नाव से हरिशचंद्र मौर्य की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.