छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पीड़ित के घर वालों को लाठी-डंडों ईंट पत्थरों से घर के अंदर घुस कर मारा पीटा जिसमें 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती केश को एक्सीडेंटल केस बता कर पहले अपना झाड़ा पल्ला।
उसके बाद थाना सदर कोतवाली में शिकायत करने पर दिनांक 8.7.19 को एनसीआर नंबर 0287/2019 धारा 323 व 504 सीआरपीसी में दर्ज कर अपने हाथ साफ कर लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय के लिए लगाई गुहार।
ताजा मामला उन्नाव जनपद के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी चौकी के गांव सिंगापुर का है जहां पर शनिवार दिनांक 5.7.2019 को समय लगभग 8:30 बजे प्रार्थी की पुत्री संगीता शौच क्रिया के लिए बाहर गई हुई थी तभी प्रार्थी की पुत्री शौच क्रिया करके वापस घर आ रही थी तभी पीछे से आकर राजू ने उसे पकड़ लिया और गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगे विरोध जताने पर गाली गलौज बा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और सारे शरीर की कपड़े फाड़ दिए प्रार्थी की पुत्री ने अपनी इज्जत व जान बचाने के लिए चिल्लाई तो उक्त व्यक्ति राजू डर कर भाग गया और जाते-जाते कह गया कि आज तो तू बच गई अगर कहीं बताया तो तुझे और तेरे परिवार वालों को जान से मार देंगे प्रार्थी की पुत्री किसी प्रकार से घर आई और घटित घटना को अपने मां बाप परिवारी जनों को बताया तो प्रार्थी उक्त व्यक्ति राजू के घर उलहना लेकर गया हुआ था उसी दिन उक्त व्यक्ति के घर में मुंडन में डीजे तेजी से बज रहा था। कोई बात सुनने वाला नहीं था प्रार्थी ने आवाज़ धीमी करने के लिए कहा तभी रामेश्वर आग बबूला हो गए और कहने लगे की साले डीजे बंद करवाएगा रुक अभी देख लेते हैं जगत नारायण रामेश्वर व राम कुमार पुत्र गढ़ राजबहादुर राजू चंद्र प्रकाश अशोक पुत्र गढ़ जगत नारायण बिंदा प्रसाद वाद जगत नारायण सुमेर पुत्रगढ़ हरिप्रसाद उपरोक्त पते के निवासी हैं जो मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडों ईंट पत्थरों लोहे की सरिया से लैस होकर एकजुट होकर घर में घुसकर प्रति की पुत्री संगीता मां जगदेव वा गोमती के मारपीट के दौरान सर फट गए और शरीर में गंभीर चोटे आई जिसकी वजह से वे बेहोश होकर गिर गई कोहराम को सुनकर बीच बचाव करने नंदलाल पुत्र रामविलास अजीत पुत्र नंदलाल नीरज व संदीप पुत्रगढ़ नंदलाल केसर में सरिया से वार करके घायल कर दिया ईंट लाठी-डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया जिससे घर में कोहराम मच गया पांचों लोगों को गंभीर सिर व शरीर में चोटें आई हैं और खून के फव्वारे निकल पड़े जिससे सभी खून से लथपथ हो गए सभी अचेत होकर घर में गिर गए और आसपास के लोगों ने दौड़कर आए तो उक्त व्यक्तियों की जान बच पाई व प्रार्थी की पुत्री संगीता को राजू वा दो अन्य लोग जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया जिसमें फल असफल रहे।
प्रार्थी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल किया तब जाकर जान बची प्रार्थी व परिवार के सभी सदस्य गंभीर हालत में थाना सदर कोतवाली उन्नाव में आए पुलिस सभी घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा है। प्रार्थी व परिवारिक जनों की थाना सदर कोतवाली उन्नाव पुलिस ने न कोई मुकदमा उपरोक्त व्यक्तियों पर दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाही की जिससे उक्त लोगों के हौसले बुलंद हैं और कह रहे हैं कि तुम सालों कहीं जाओ तुम्हारी सुनवाई नहीं होगी हमारी पहुंच ऊपर तक है थाना सदर कोतवाली पुलिस उन्नाव द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर थाना थाना कोतवाली सदर उन्नाव पुलिस द्वारा स्वयं प्रार्थना पत्र लिखकर दिनांक .8.7.19 को स्वयं एनसीआर नंबर 0 287 ऑब्लिक 2019 धारा 323 504 सीआरपीसी में दर्ज किया बड़ी धारा में मैं मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक महोदय से लगाई गुहार और कहा कि उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी व उसके परिवारिक जनों के साथ कोई भी अप्रिय घटना करा सकते हैं या उन्हें किसी फर्जी मुकदमे में बता सकते हैं जिसके बाद जिम्मेदार उपरोक्त व्यक्ति होंगे
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती केश को एक्सीडेंटल केस बता कर पहले अपना झाड़ा पल्ला।
उसके बाद थाना सदर कोतवाली में शिकायत करने पर दिनांक 8.7.19 को एनसीआर नंबर 0287/2019 धारा 323 व 504 सीआरपीसी में दर्ज कर अपने हाथ साफ कर लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय के लिए लगाई गुहार।
ताजा मामला उन्नाव जनपद के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी चौकी के गांव सिंगापुर का है जहां पर शनिवार दिनांक 5.7.2019 को समय लगभग 8:30 बजे प्रार्थी की पुत्री संगीता शौच क्रिया के लिए बाहर गई हुई थी तभी प्रार्थी की पुत्री शौच क्रिया करके वापस घर आ रही थी तभी पीछे से आकर राजू ने उसे पकड़ लिया और गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगे विरोध जताने पर गाली गलौज बा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और सारे शरीर की कपड़े फाड़ दिए प्रार्थी की पुत्री ने अपनी इज्जत व जान बचाने के लिए चिल्लाई तो उक्त व्यक्ति राजू डर कर भाग गया और जाते-जाते कह गया कि आज तो तू बच गई अगर कहीं बताया तो तुझे और तेरे परिवार वालों को जान से मार देंगे प्रार्थी की पुत्री किसी प्रकार से घर आई और घटित घटना को अपने मां बाप परिवारी जनों को बताया तो प्रार्थी उक्त व्यक्ति राजू के घर उलहना लेकर गया हुआ था उसी दिन उक्त व्यक्ति के घर में मुंडन में डीजे तेजी से बज रहा था। कोई बात सुनने वाला नहीं था प्रार्थी ने आवाज़ धीमी करने के लिए कहा तभी रामेश्वर आग बबूला हो गए और कहने लगे की साले डीजे बंद करवाएगा रुक अभी देख लेते हैं जगत नारायण रामेश्वर व राम कुमार पुत्र गढ़ राजबहादुर राजू चंद्र प्रकाश अशोक पुत्र गढ़ जगत नारायण बिंदा प्रसाद वाद जगत नारायण सुमेर पुत्रगढ़ हरिप्रसाद उपरोक्त पते के निवासी हैं जो मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडों ईंट पत्थरों लोहे की सरिया से लैस होकर एकजुट होकर घर में घुसकर प्रति की पुत्री संगीता मां जगदेव वा गोमती के मारपीट के दौरान सर फट गए और शरीर में गंभीर चोटे आई जिसकी वजह से वे बेहोश होकर गिर गई कोहराम को सुनकर बीच बचाव करने नंदलाल पुत्र रामविलास अजीत पुत्र नंदलाल नीरज व संदीप पुत्रगढ़ नंदलाल केसर में सरिया से वार करके घायल कर दिया ईंट लाठी-डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया जिससे घर में कोहराम मच गया पांचों लोगों को गंभीर सिर व शरीर में चोटें आई हैं और खून के फव्वारे निकल पड़े जिससे सभी खून से लथपथ हो गए सभी अचेत होकर घर में गिर गए और आसपास के लोगों ने दौड़कर आए तो उक्त व्यक्तियों की जान बच पाई व प्रार्थी की पुत्री संगीता को राजू वा दो अन्य लोग जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया जिसमें फल असफल रहे।
प्रार्थी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल किया तब जाकर जान बची प्रार्थी व परिवार के सभी सदस्य गंभीर हालत में थाना सदर कोतवाली उन्नाव में आए पुलिस सभी घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा है। प्रार्थी व परिवारिक जनों की थाना सदर कोतवाली उन्नाव पुलिस ने न कोई मुकदमा उपरोक्त व्यक्तियों पर दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाही की जिससे उक्त लोगों के हौसले बुलंद हैं और कह रहे हैं कि तुम सालों कहीं जाओ तुम्हारी सुनवाई नहीं होगी हमारी पहुंच ऊपर तक है थाना सदर कोतवाली पुलिस उन्नाव द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर थाना थाना कोतवाली सदर उन्नाव पुलिस द्वारा स्वयं प्रार्थना पत्र लिखकर दिनांक .8.7.19 को स्वयं एनसीआर नंबर 0 287 ऑब्लिक 2019 धारा 323 504 सीआरपीसी में दर्ज किया बड़ी धारा में मैं मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक महोदय से लगाई गुहार और कहा कि उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी व उसके परिवारिक जनों के साथ कोई भी अप्रिय घटना करा सकते हैं या उन्हें किसी फर्जी मुकदमे में बता सकते हैं जिसके बाद जिम्मेदार उपरोक्त व्यक्ति होंगे