उन्नाव में जीआईसी ग्राउंड पर मदरसे के बच्चों से हुए झगड़े को लेकर शहर में बढ़ा तनाव

उन्नाव में जीआईसी ग्राउंड पर मदरसे के बच्चों से हुए झगड़े को लेकर शहर में बढ़ा तनाव, पुलिस जांच में जय श्री राम का नारा लगवाने वाली बात झूठी साबित हो रही है।



उन्नाव में क्रिकेट को लेकर हुए झगड़े के मामले में कई सारे हिंदू संगठन विरोध पर उतर आए। कई दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने पहुंच गए और घटना में लगाए गए आरोपों को गलत बताया।

वही दूसरे पक्ष की तरफ से भी सख्त तेवर अख्तियार किया जा रहा है, कई लोगों ने धवन रोड की बाजार को बंद कराया।



इस मामले में पुलिस कोई कोताही नही बरत रही है लिहाजा पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। अचलगंज, अजगैन, मांखी थाना पुलिस को कोतवाली बुला लिया गया है और कोतवाली परिसर के बाहर पीएसी भी तैनात कर दी गई है।

इस मामले में एसपी महेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ हो रही है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जांच में ये बात सामबे आ रही है कि झगड़ा जय श्रीराम का नारा लगवाने को लेकर नही हुआ था, लेकिन अभी भी पुलिस की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.