उन्नाव नगर पालिका के घोटालों की खुली पोल स्वच्छ भारत मिशन को दिखा रहे हैं ठेंगा

उन्नाव, दरोगाबग काशीराम मोड लोधन हार वार्ड नंबर 22,25 का मुख्य मार्ग आजादी से लेकर अभी तक नहीं बन सका पक्का।
घरों का गंदा पानी बहाने के लिए नहीं है नालियां।और आवागमन करने के लिए अभी तक नहीं बन सके  आरसीसी वा इंटरलॉकिंग मार्ग। और ना ही मार्ग पर उजाला के लिए लगाई गई है स्ट्रीट लाइटे।
घुटनों के बराबर पानी भरने से छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में होती है प्रतिदिन कठिनाई। 
यूनिफॉर्म पहनकर निकलते हैं घर से विद्यालय पहुंचने तक यूनिफॉर्म हो जाते हैं कीचड़ से लथपथ।
बड़े वाहन ट्रक, डंपर ,ट्रैक्टर, कार आदि इस भयंकर दलदल के शिकार बनते हैं आए दिन।वाहन तो हुए दरकिनार  पैदल चलना भी नगर वासियों को हो रहा है मुहाल।
यही नहीं सात-आठ सालों से रह रहे है नगरवासी उनके मकानों को अभी तक नगर पालिका में पंजीकृत नहीं किया गया है मकानों को नगर पालिका में दर्ज करने के लिए हमारे आला अधिकारी पैसों की करते हैं मांग।
नगर वासियों ने कई बार नगर पालिका में नगर की समस्याओं को लेकर प्रार्थना  पत्र दिया और चेयरमैन सभासद को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान और कार्यवाही नहीं हुई है।
सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित है यहां के नगर वासी स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुलेआम प्रधानमंत्री के सपनों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।
नगरपालिका के अंतर्गत मोहल्लो का विकास होगा या नहीं अगर होगा आखिर कब यह हमारे नगर पालिका के आला अधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल।
*पूरा मामला उन्नाव दरोगा बाग वार्ड नंबर 25 चांदमारी आयशा मस्जिद लोधन हार के मुख्य मार्ग का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.