हसनगंज क्षेत्र के लखनऊ_ आगरा एक्सप्रेस- वे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर डीसीएम से टकरा गई। हादसे में बस सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। यह घटना उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में कोरोकल्याण और शाहपुर तोँदा के बीच हुआ ये हादसा सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। *हादसे में बस सवार रोशन (40) गोविंदपुर थाना गलिया बाजार जिला बिसौल बिहार,डीसीएम ड्राइवर धर्मेंद्र (25) पुत्र आग्नेय लाल, क्लीनर शिवकरण (22) पुत्र विजय कुमार निवासी सैजलपुर कोतवाली व जिला कन्नौज सहित 12 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मचारियों ने एंबुलेंस से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है। इलाज के दौरान सूरज पुरार (22) वर्ष पुत्र सियाराम पुरार निवासी भगवान पुर थाना लुकई मधवनी बिहार की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है।
रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज
रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज