नई नई अनगिनत पर्टिया -समाज के खंड खंड का मुख्य कारण

कौन कहता है कि आपका 90% समाज जागरूक नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा जागरूक आपका मौर्य, शाक्य, सैनी और कुशवाहा समाज है। जो जरा सा भी नेतृत्व करने की क्षमता रखता है वहीं पार्टी बना लेता है, यही उनकी अज्ञानता और मूर्खता की परख है।_

_माना कि आपके समाज में कोई भी पार्टी उचित नेतृत्व नहीं दे पा रही है तो इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि आप गलत कदम उठाए जो आपको और आपके समाज को उत्थान के बजाय पतन की ओर ले जाएं। ख़ैर इन नए लोगो की गलती को क्या कहा जाए जो 20 सालों से संगठन चला रहे है अभी वे पार्टी बनाने की फिराक में है। हमें पता है परिणाम क्या होना है समाज और देश की जरूरत पूरी हो या न हो लेकिन नई पार्टियों की दिली इच्छा तो जरूर पूरी हो जाएगी।_

_जो भी लोग/संगठन नई पार्टी चला रहे है या नई पार्टी बनने के लिए जल्दी से जल्दी मीटिंग बुलाने में लगे है उनसे जनकल्याण, समाज कल्याण और देश कल्याण में अपील है कि बाबू जगदेव प्रसाद की कुर्बानी बेकार न हो, यह आपकी जिम्मेदारी है_
_अन्यथा उनका जन्मदिन मनाकर झूठी श्रद्धांजलि देना और करना मात्र एक छल और दिखावा ही है।_

इस स्थिति में शोषित समाज दल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की शख्त जरूरत है क्योंकि देश की  लगभग सभी पार्टियां अपने मार्ग से भटक चुकी है। उनका परिणाम भी ज़ीरो है।
_पूरे भारत में शोषित समाज दल ही एक मात्र विकल्प है जो अपनी विचारधारा और उद्देश्योकी पूर्ति के लिए दृढ़ संकल्प है और भारत में अशोका राज्य की स्थापना कर सकता है,  भविष्य में भी ऐसा ही बना रहेगा ।सिर्फ जरूरत है आपको निहस्वार्थ भाव से कार्य करने की।_

आपका शुभ चिंतक
_INULO परिवार_
_8076615402/9718554504_

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.