भाजपा सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर आरक्षण को खत्म करने में जुटी-लौटनराम निषाद

ओबीसी को कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका व निजी क्षेत्रों में समानुपातिक आरक्षण कोटा की मांग


लखनऊ,30 जून।राष्ट्रीय निषाद संघ ओ ओबीसी एसोसिएशन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरक्षण को निष्प्रभावी व खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आरएसएस के इशारे पर मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों,प्रतिष्ठानों,अधिष्ठानों व संस्थानों का निजीकरण कर आरक्षण को खत्म करने की साज़िश कर रही है।दोनों संगठनों ने दारुलशफा ए-ब्लॉक से गाँधी प्रतिमा जीपीओ पार्क तक मोर्चा निकालकर धरना दिया।एससी, एसटी की भाँति ओबीसी को कार्यपालिका, विधायिका  के साथ-2 न्यायपालिका, पदोन्नति व निजी क्षेत्रों में समानुपातिक आरक्षण कोटा की मांग उठाया है।
    संयोजक चौ.लौटनराम निषाद ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आरक्षण को येन-केन-प्रकारेण खत्म व निष्प्रभावी करने में जुटी हैं।धरना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बिल्ली को दूध व लकड़बग्घा को मेमना की रखवाली देने से उनकी सुरक्षा सम्भव नहीं है,उसी तरह आरक्षण की विरोधी आरएसएस की राजनीतिक सन्तति भाजपा से सामाजिक न्याय व आरक्षण का संरक्षण असम्भव है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपने को पिछड़ी अतिपछड़ी जाति का बताते हैं,पर इनके 5 वर्ष के शासनकाल में पिछड़ावर्ग आरक्षण लगभग निष्प्रभावी बना दिया गया।उन्होंने ओबीसी को भी क्रीमीलेयर की बाध्यता से मुक्त करने की मांग किया है।साथ ही बैकलॉग के माध्यम से ओबीसी कोटे पूरा करने,ओबीसी को सभी स्तरों पर जनसँख्यानुपात में आरक्षण देने,संविदा व आउटसोर्सिंग माध्यम द्वारा नियुक्तियों में आरक्षित वर्ग को समानुपातिक आरक्षण कोटा देने,राष्ट्रीय व राज्य विधि सेवा आयोग के माध्यम से यूपीएससी, पीएससी की प्रतियोगी परीक्षा पैटर्न पर न्यायाधीशों का चयन करने तथा 1994 का ओएमआर बहाल करउच्च मेरिटधारी अभ्यर्थियों का अनारक्षित में समायोजन करने की मांग की।
   राष्ट्रीय निषाद संघ के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र निषाद ने 26 जुलाई को सामाजिक न्याय दिवस का अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि इसी तिथि को छत्रपति शाहू जी महाराज ने कोल्हापुर रियासत में शूद्र वर्ग की जातियों को 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था किये थे।उन्होंने द्रोणाचार्य व अर्जुन पुरस्कार को निषाद पुत्र महान धनुर्धर वीर एकलव्य का अपमान बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार वीर एकलव्य पुरस्कार घोषित  करे,अन्यथा द्रोणाचार्य व अर्जुन पुरस्कार बन्द करे।
     रामकेश बिन्द ने फिशरमैन विजन डाक्यूमेंट्स के संकल्पों को पूरा करने,राष्ट्रीय मछुआरा आयोग का गठन व राष्ट्रीय मात्स्यिकीय विकास बोर्ड(एनएफडीवी) का अध्यक्ष की परम्परागत मछुआरा को बनाने व एनएफडीवी का कार्यालय हैदराबाद की जगह दिल्ली में बनाने की मांग की।धरना सभा को आशुतोष वर्मा,जितेन्द्र कन्नौजिया, राहुल निषाद, चन्दन साहनी,सुनील पाल, मनीष गुप्ता,दिलीप शर्मा,लोकपति विश्वकर्मा, निरंजन राजभर,राधेश्याम चौहान,द्वारिका रायकवार, जुबेर अंसारी,मोहनलाल निषाद, आकाश प्रजापति,हरेन्द्रसिंह यादव,पुष्पेन्द्र यादव,राम अवध पाल,विकास लोधी आदि ने सम्बोधित किया।
          *(चौ.लौटनराम निषाद)
राष्ट्रीय सचिव-राष्ट्रीय निषाद संघ
9415761409/8795265347

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.