लखनऊ । राजधानी लखनऊ में भले ही हेलमेट अभियान जोरों से चला रहा है और जनता ने करीब 70 परसेंट हेलमेट लगाना चालू भी कर दिया हो लेकिन पुलिस विभाग के वर्दीधारी हेलमेट पहनने की तो दूर साथ में लेकर चलना भी गुनाह समझते हैं यह मैं नहीं कहता हूं तस्वीरें बयाँ करती है लखनऊ की जनता पूछना चाहती है एसएसपी लखनऊ से क्या हेलमेट अभियान आपके इन सिपाही के ऊपर लागू नहीं होता है क्या कहां गया हेलमेट अभियान का सख्त कानून यह सिर्फ हवा हवाई बातें थी या सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू होता है।
यह फिर सचमुच इन पुलीस कर्मियों के ऊपर भी कोई कार्रवाई होगी अगर होती है तो कब l या मामला कहीं दूर का नहीं है राजधानी लखनऊ के टेडीपुलिया चौराहे के चंद कदमों की दूरी के पास का मामला है विकास नगर थाने के अंतर्गत का मामला है।
यह फिर सचमुच इन पुलीस कर्मियों के ऊपर भी कोई कार्रवाई होगी अगर होती है तो कब l या मामला कहीं दूर का नहीं है राजधानी लखनऊ के टेडीपुलिया चौराहे के चंद कदमों की दूरी के पास का मामला है विकास नगर थाने के अंतर्गत का मामला है।