कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र रावतपुर के अंतर्गत आर्य भवन रावतपुर में समाजवादी जनता पार्टी के चंद्रशेखर जी संस्थापक व भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री एवं चंद्रशेखर जी की 12वहीँ पुंतिथि के अवसर पर उनके विचारों मानने वाले व उनके सिद्धान्तों पर चलने वाले तथा संस्थान के पदाधिकारियों की अगुवाई में आज दिनाँक 8 जुलाई सन 2019 को 12:00 बजे रावतपुर स्थित कैम्पस कार्यालय पर एक विचार घोषित व श्राध्नज़ली सभा का आयोजन किया गया श्रंद्धाजली सभा में पधारे हुए व व्यक्तियों ने उनके चित्र पर माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा उनके विचारों व उदागरो के माध्यम से एवं चंद्रशेखर जी को सच्चे समाजवादी जनता पार्टी के अध्यक्ष माने जाते थे लोगों ने उनके अधिकारों को दिलाने वाला मसीहा बताया जाता हैं मौजूदा समय में व्यस्थित बुराइयों एवं हिन्दू, मुस्लिम व संप्रधिकता के विरुद्ध उनके विचारों को कमी न करने वाले के रूप में हमेशा याद किया जाता रहेगा उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को देश की भलाई में समर्पित कर दिया ।श्राध्नज़ली सभा प्रमुख रूप के निम्न लोगों ने उनको याद किया तथा अपने विचारों को जनता के बीच में रखा ।श्राध्नज़ली कार्यक्रम व सभा मे मनोज शुक्ला, आर .वी .सिंह ,रामबाबू कटियार समाज सेवी देवेंद्र सिंह ,राष्ट्रीय सचिव युवा फ़िरोज़ अब्दुल कुद्दुस,रामजीत सिंह ,वरिष्ठ नेता मो. नाजिर , विपिन व अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर फैसल कानपुर
रिपोर्टर फैसल कानपुर