कानपुर के हैलट अस्पताल में मेडिकल स्टोरो के दलालों की सक्रियता बढ़ी शहर के आउट एरिया व आस-पास के गांवों से आए मरीजों के तीमारदारों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर मेडिकल स्टोर ले जाकर व उन भोले भाले तीमारदारों से दवाइयों के पर्चे ले अस्पताल के आउटसाइडर बने मेडिकल स्टोरों से दवाइयां ले उनकी परेशानियों का फायदा उठा
जेबों से गिनवाते हैं मोटी रकम और धड़ल्ले से चला रहे हैं यह गोरख धंधा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए क्वालिटी मेडिकल स्टोर के एक दलाल का हैलट अस्पताल की ओटी में तीमारदार से दवा का परचा लेते हुए वीडियो हुआ वायरल वही पीआरओ द्वारा किसी भी मेडिकल स्टोर के दलाल का अस्पताल परिसर में जाना है प्रतिबंधित फिर भी इस तरह के दलाल सुरक्षा व्यवस्था की आंखों में धूल झोंक चला रहे हैं अपने गोरखधंधे की दुकान।
जेबों से गिनवाते हैं मोटी रकम और धड़ल्ले से चला रहे हैं यह गोरख धंधा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए क्वालिटी मेडिकल स्टोर के एक दलाल का हैलट अस्पताल की ओटी में तीमारदार से दवा का परचा लेते हुए वीडियो हुआ वायरल वही पीआरओ द्वारा किसी भी मेडिकल स्टोर के दलाल का अस्पताल परिसर में जाना है प्रतिबंधित फिर भी इस तरह के दलाल सुरक्षा व्यवस्था की आंखों में धूल झोंक चला रहे हैं अपने गोरखधंधे की दुकान।