आज जाजमऊ के नई चुंगी के पास समाज सेवा समिति के ऑफिस में कानपुर के शहर काजी के हाथों से बांटा गया गरीबों व बेसहारा परेशान 40 परिवारों को राशन बांटा गया जिसमे आटा दाल चावल तेल सक्कर साबुन आदि जरूरत की सभी चीजें वितरण किया गया कानपुर के शहर काजी आलम रजा नूरी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी व महामंत्री महफूज सिद्दीकी कोषाध्यक्ष अब्दुल मलिक उपाध्यक्ष गोरे शाह ,सयुक्त मंत्री मुसर्रफ अली ,हाजी डॉ नसीम , क्षेत्रीय पार्षद जरीना ख़ातून ,सदस्य नाजिया सिद्दीकी ,मुफ्ती रियाज कासमी, सदस्य मुमताज अहमद आदि लोग मौजूद रहे समाज सेवा समिति हर महीने गरीब परिवार लोगों को राशन मुफ्त में देती हैं।
रिपोर्टर फैसल कानपुर
रिपोर्टर फैसल कानपुर