कानपुर के थाना चकेरी क्षेत्र जाजमऊ के मोती नगर में कैंडल मार्च निकाला गया जो तबरेज़ अंसारी को मारा गया तबरेज़ अंसारी को श्रद्धांजलि और उसके हत्यारों को सजा दिलाने के माँग को लेकर हमारी जाजमऊ व्यापार मण्डल के सारे सदस्यों द्वारा और क्षेत्र की जनता द्वारा मदीना मस्जिद के सामने शाम 6 बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।जिसमे एस. डी. एम. साहब एस .पी .साहब , सी ओ साहब थाना अध्यक्ष महोदय चकेरी क्षेत्र के सभी चौकियों की फ़ोर्स द्वारा आश्र्वासन दिया गया कि आपलोगों की मांगे माननीय प्रधानमंत्री जी तक डी एम साहब द्वारा पहोंचा दिया जाएगा ।इस कार्य में सोनू अहमद जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष , चैयरमैन फतेह बहादुर सिंह ,नदीम अहमद ,मजहर खान , मुशीर खान, आसिफ पठान,जुनैद अहमद ,मोहम्मद अर्सलान , मोहम्मद शहबाज , मोहम्मद फैज , अमीर कुरैशी ,मोहम्मद नादिर ,आरिफ, वैस आदि लोग मौजूद रहे।