जौनपुर की बिटिया अफीफा इरफान पहले ही प्रयास मे बनी जज ,जिले मे फैली खुशियों की लहर


सर्विस कमीशन  इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी जुडिशियल सर्विस( सिविल जज जूनियर डिविजन )2018 का परिणाम आज घोसित जौनपुर

इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी जुडिशियल सर्विस( सिविल जज जूनियर डिविजन )2018 का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमे ,रोल नम्बर 26691 अफिफा पुत्री डाक्टर इरफान अहमद निवासी मोहल्ला कटघरा सदर जौनपुर ने पहले ही प्रयास मे सफलता हासिल कर लिया है। जिससे कटघरा सहित पूरे शहर में खुशियों की लहर दौड़ गई केयर आफ मीडिया से विशेष बातचीत में मिस अफिफा ने बताया कि उनकी बेसिक शिक्षा लाइन बाजार स्थित फ्रेजर इंग्लिश मीडियम स्कूल से तथा हाई स्कूल वह डॉ रिजवी लर्नस से पास हुई है। उन्होंने इंटर एवं बीए एवं एलएलबी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ से की है।
वह पीसीएसजे की तैयारी कर ही रही थी कि पहले ही प्रयास में उनको सफलता हासिल हो गई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रोशन जहां एवं दादी कमसुन निशा एवं अपने पिता डॉक्टर इरफान को दिया है।
इस मौके पर मोहल्ला कटघरे में बिटिया के जज बनने पर खुशियों की लहर दौड़ गई है अफीफा के चाचा मुर्तजा अहमद एवं अनवर तथा नात रिश्तेदार तथा मोहल्ले वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.