मुख्यपृष्ठउन्नावड्राइवर को झपकी लगने से आगरा एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को झपकी लगने से आगरा एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल 0 GSA NEWS 6/24/2019 05:32:00 pm लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हसनगंज के ग्राम ताला सराय में एक्सप्रेस वे के ऊपर राजस्थान से आ रही डिजायर कार इसका नंबर RJ 13 CC 0792 जिसको शशी कुमार मिश्रा चला रहे थे अचानक नींद आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसमें तीन लोग सवार थे। रविंद्र नाथ मिश्रा, पप्पू मिश्रा, ड्राइवर शशी कुमार मिश्रा अचानक गाड़ी पलटने से शशि कुमार को अत्यधिक चोट लगने से यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायल शशि कुमार को लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया शशी कुमार राजस्थान के गंगानगर में रहते हैं जो वहां राजस्थान से बिहार जा रहे थे अचानक गाड़ी ताला सराय के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पेपर पलट गई रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज Tags उन्नाव और नया पुराने