प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सोहरामऊ जनपद उन्नाव में कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र में सभी छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कराया गया।छात्र-छात्राओं को निरंतर योग करने से योग के द्वारा होने वाले मानसिक, शारीरिक फायदों के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।
तथा योग के द्वारा संपूर्ण जीवन को सुकमा बनाया जा सकता है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण केंद्र सोहरामऊ में सभी प्रशिक्षकों एवं व्यवस्थापक राहुल,सहयोगी स्नेह यादव जी व अजीत सर उपस्थित रहे।
अगर हम योग दिवस के विषय में बात करें तो योग दिवस सर्वप्रथम 2015 को मनाया गया था। जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी। इसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया ।और तब से 21 जून को योग दिवस दुनिया में बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा।