अज्ञात कारणों से लगी आग पांच घरों में लाखों का माल जलकर हुआ राख




आग 15 जून को लगी थी लेकिन अभी तक किसानों को कोई भी शासन द्वारा राहत राशि नहीं दी गई जिससे गरीब किसानों को भूखों मरने की नौबत आ गई है जबकि आग को बुझाने में कुर्सठ चौकी प्रभारी ने भी सहयोग किया था लेखपाल द्वारा जांच कराई जा चुकी है फिर भी शासन का इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है पीड़ित सदुल्ले की बहू आग में बाल-बाल बची सदुल्ले की बहू गर्भवती होने के कारण घर की कच्ची कोठरी में आग की लपटों में फंस गई जिससे परिजनों ने कोठरी तोड़कर बाहर निकाला जब तक बहु बेहोश हो गई थी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बहू का उपचार चल रहा है।पीड़ित सदुल्ले  का 5 कुंतल गेहूं एक कुंतल चावल एक बैलगाड़ी व दस हजार रुपये नगद एवं दो तख्त सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया अब्दुल रहमान का 5 कुंतल गेहूं एक कुंतल चावल व घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया अजट्टुल कमर का 5 कुंतल गेहूं वाह 80 किलो चावल व दस हजार रुपये नगद व तमाम गृहस्थी का सामान आग में स्वाहा हो गया साबिरा पत्नी स्वर्गीय दुल्ले का 6 कुंतल गेहूं व 15 कुंतल भूसा वह एक कुंटल 20 किलो चावल व तमाम गृहस्थी जलकर राख हो गई शराफत का 3 कुंतल गेहूं व एक कुंतल चावल व ज्वैलरी सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.