बैंक मैनेजर और पुलिसकर्मी ने पत्रकारों से की बदसलूकी

मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेशों को अधिकारी उड़ा रहे हैं हवा में

उन्नाव माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई दिन से एटीएम बंद पढ़ें  होने को लेकर लाइन में लगी जनता की आवाज को उठाना पत्रकार फिर पड़ा महंगा दबंग मैनेजर दे रहा है खुली धमकियां और इतना ही नहीं भद्दी भद्दी गालियों का भी कर रहा है प्रयोग

उन्नाव,डीजीपी साहब आपकी उन्नाव मित्र पुलिस किस तरह से उड़ा रही है आदेशों की धज्जियां देखिए एक मित्र पुलिस एक बैंक मैनेजर के साथ मिलकर किस तरह से फिर पत्रकार के कैमरा को छीना जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं क्या डीजीपी साहब आपका फरमान भी आपकी मित्र पुलिस के लिए मायने नहीं रखता यह एक बड़ा सवाल है।

उन्नाव जिले के परेन्दा गाँव मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की गुंडा गर्दी

उन्नाव जिले के परेन्दा गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक में लगे ए टी एम  में लगभग दो हफ्तों से बंद पड़ा हुआ है जिससे जनता परेशान है बैंक मैनेजर से मेरे द्वारा बात करने पर अभद्रता की और कहा कि एटीएम बंद है और बन्द रहेगा मेरा कोई भी कुछ नही करपेयगा जब पत्रकार से ऐसे बात करते है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के  मैनेजर तो जनता से गाली गलौज से बात करते हुए  गुंडा गर्दी गुंडागर्दी पर उतर जाता है और इतना ही नहीं उसके साथ साथ मित्र पुलिस भी फुल गुंडई पर उतारू हो जाती है जिससे क्षेत्रवासी और आम जनमानस का है बुरा हॉल बैंक मैनेजर और पुलिसकर्मी की गुंडा गर्दी से परेन्दा कि जनता है परेशान । देखना अब यह है हमारी सरकार ऐसे दबंग मैनेजर और पुलिसकर्मी पर कार्यवाही होती है या फिर सरकार और डीजीपी के आदेशों को हवा में उड़ा देगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.