ब्रेकिंग न्यूज कानपुर थाना चकेरी के अंतर्गत एक्सिडेंट हुआ जाजमऊ गंगा घाट पुल पार करते हुए डी सी एम् ओ वर टेक करते हुए डंफर से टकर लगा डी सी एम् की आगे का सो ध्वस्त हो गया है जो कि डी सी एम् के ड्राईवर और कंडेक्टर की हालत बहुत गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जो कि इन दोनों व्यक्तियों को उन्नाव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया डंफर वाले ने टकर मार कर भाग गया डी सी एम् में कानपुर से लोड हो कर लखनऊ जा रहा था गाड़ी में माल बर्तन लोड है ड्राईवर का नाम राहुल और कंडेक्टर अनूप बताया है ।
रिपोर्टर फैसल