गड़वार(बलिया) क्षेत्र के जिगनी खास में जय बजरंगबली क्रिकेट चैंपियन शिप के तत्वावधान में गड़वार और बहुता के बीच क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच खेला गया।जिसमें बहुता की टीम ने गड़वार की टीम को 81 रनों से हरा दिया।बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सनातन पांडेय ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय के बाद खेल का आगाज किया। टॉस जीतकर गड़वार की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए बहुता की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रनों का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करते हुए गड़वार की 14 ओवर में ही 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस प्रकार बहुता की टीम 81 रनों से विजयी हुई।मैन ऑफ द मैच शम्भु को दिया गया।अम्पायर की भूमिका में मो०आदिल और सतीश यादव रहे।इस अवसर पर शैलेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य संजय भारती, राकेश यादव,राजेश यादव, प्रवीण, शेषनाथ,छोटू चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक जुटे रहे।