हसनगंज रमजान का महीना है बहुत बरकतो और अजमतू रहमतों वाला है रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा कहते है आज हसनगंज क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए सभी मुसलमान मस्जिदों में एकत्र होकर बहुत ही अदब के साथ नमाज अदा की गई ग्राम ताला सराय की मस्जिद में बहुत ही शांति पूर्वक के साथ अलविदा की नमाज अदा हुई ताला सराय के इमाम मोहम्मद इरफान के पीछे दो रकात नमाज फर्ज बहुत ही के अदब साथ अदा की गई और इमाम साहब ने अपने रब से और सभी लोगों ने अपने गुनाहों की माफी मांगी और अपने घरों के लिए रहमत और बरकत की भी दुआएं मांगी और एक सच्चा और अच्छा मुसलमान बनने की भी दुआएं मांगी ।