उन्नाव गंगा घाट पुलिस चौकी उन्नाव में अखलाक नगर में आज सुबह से लाईट न आने के कारण अखलाक नगर के लोग व नौजवान युवक धरना प्रदर्शन करते हुए पहुंचे त्रिभुवन खेड़ा केसा के अधिकारी लोग लाईट काट दिए हैं जो कि आज ईद का त्योहार है ईद की नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति व बुजुर्ग छोटे छोटे बच्चे और नौजवान युवक लोग लाईट न आने के कारण गरमी से बेहाल परेशान हुवे अखलाक नगर के लोग इसी लिए ये सब नौजवान युवक त्रिभुवन खेड़ा केसा के अन्दर पहुंच कर वहां धरना प्रदर्शन करते हुए दिखे तब जाकर लाईट चालू किया अधिकारियों ने जावेद अख्तर अधिकारी से बात करते हुए कहा कि अखलाक नगर की लाईट क्यों काटी गई आज ईद का त्योहार है आज के दिन भी लाईट काटी गई धरना प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति जावेद अख्तर, जीसान सिद्दीकी , सैफ,लाला, इरशाद, श्रीकांत यादव ,सगीर आदि लोग मौजूद रहे।