कानपुर के बाकरगंज में सौ से दो सौ कानपुर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध मकान मालिक मकानों का मालिक भूमाफिया हसीनुजमा अन्सारी व एजाज अंसारी केडीए में बाबू पद पर हैं तैनात, खुद को बताता केडीए का दबंग
किदवई नगर समाचार/ समाचार संपादक उमेश यादव
कानपुर । अपने स्टाफ के साथ मिलकर करवा रहा ब्लैकमेल पत्रकार को कानपुर के बाकरगंज के भूमाफिया हसीनुजमा अन्सारी केडीए के अफसरों को खरीदकर पत्रकार के घर की जांच करवाया जिस संबंध में पत्रकार के घर में केडीए के सुपरवाइजर सत्यनारायण पूर्व में जाकर घर की फोटो खींची व नक्शे को लेकर धमकाया तथा जिस प्रकरण में आज दिनांक 14-6-2019 को परावर्तन विभाग के श्री हेमंत मिश्रा का फोन पत्रकार के पास आया जिस पर दूरभाष पर अवगत कराया कि पत्रकार महोदय आपके मकान सरकारी भूमि पर है वह नक्शे पास नहीं है जिस प्रकरण में प्रार्थी ने बताया शासना आदेश अनुसार 100 वर्ग गज पर नक्शा मान्य नहीं है वह प्रार्थी ने कहा अगर भूमि सरकारी है तो सरकारी अभिलेखों को उपलब्ध कराने की कृपा करें हमें मालूम हो कि हमने कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है हमारी जमीन जहां है ना वहां केडीए हैं और ना ग्राम समाज हैं और ना मेरा पता 609 है मकान के पते के अनुसार प्रार्थी को केडीए बताएं कहां पर सरकारी भूमि 609 मकान नंबर है क्यों कि प्रार्थी का जहां मकान है उसकी रजिस्ट्री है वह दाखिल खारिज है वह नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज है इस संबंध में केडीए के उपाध्यक्ष महोदय को दूरभाष पर अवगत कराया प्रार्थी को विभाग द्वारा प्रार्थी को प्रताड़ित किया जा रहा है वह ब्लैकमेल किया जा रहा है जिस संबंध में उपाध्यक्ष महोदय ने कहा आप आकर मिले तथा दूरभाष पर केडीए के सुपरवाइजर सत्यनारायण से वार्ता की तो प्रार्थी को सत्यनारायण अवगत कराया कि प्रवर्तन विभाग के श्री हेमंत मिश्रा जिनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी है व ट्रक चलवाते हैं उनके माध्यम से 150000 की रिश्वत ली गई है इसलिए आपके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है ताकि खुलासा ना हो इस संबंध में माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में कहा गया कि एंटी भू माफिया एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो जिस संबंध में कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के वरिष्ठ एडवोकेट श्री हरिकेश यादव ने कहा कि सभी पत्रकार व एडवोकेट इस मुहिम में धरना देंगे वह सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है तथा लेन-देन की पूरी बातों की रिकॉर्डिंग हेमंत मिश्रा व सत्यनारायण सुपरवाइजर महोदय जी की है जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग माननीय जिलाधिकारी महोदय व कप्तान साहब व माननीय मंडल आयुक्त महोदय को पूरी रिकॉर्डिंग सुनवाई जाएगी वह भूमाफिया हसीनुजमा अंसारी व ऐजाज अन्सारी पर सरकारी काम में बाधा व गुमराह करने हेतु मुकदमा दर्ज कराने का ज्ञापन कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब देगा तथा भू माफिया के एक पते 130/ 581 का और खुलासा हो गया है वह भी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन है शेष पते की आरटीआई के माध्यम से 40 पते की आख्या आनी बाकी है।
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार गुप्ता महामंत्री राजेंद्र केसरवानी सचिव उमेश यादव उपाध्यक्ष जीतेंद्र दीक्षित सहउपाध्यक्ष मिंटू शर्मा सुरेश यादव, त्रिभुवन यादव कोषाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला सह महामंत्री बृजेश दीक्षित जितेंद्र गुप्ता मंत्री चन्दन ठाकुर संगठनमंत्री गनेश दीक्षित अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट अतुल कुमार गुप्ता एडवोकेट जगत गुप्ता अमित यादव विकास सिंह आयुष गुप्ता व कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अन्य सदस्यगण।
परावर्तन के भ्रष्ट बाबू हेमंत मिश्रा
मो-8601888892
सत्यनारायण मो-7236930913
केडीए वीसी-7081479999
किदवई नगर समाचार/ समाचार संपादक उमेश यादव
कानपुर । अपने स्टाफ के साथ मिलकर करवा रहा ब्लैकमेल पत्रकार को कानपुर के बाकरगंज के भूमाफिया हसीनुजमा अन्सारी केडीए के अफसरों को खरीदकर पत्रकार के घर की जांच करवाया जिस संबंध में पत्रकार के घर में केडीए के सुपरवाइजर सत्यनारायण पूर्व में जाकर घर की फोटो खींची व नक्शे को लेकर धमकाया तथा जिस प्रकरण में आज दिनांक 14-6-2019 को परावर्तन विभाग के श्री हेमंत मिश्रा का फोन पत्रकार के पास आया जिस पर दूरभाष पर अवगत कराया कि पत्रकार महोदय आपके मकान सरकारी भूमि पर है वह नक्शे पास नहीं है जिस प्रकरण में प्रार्थी ने बताया शासना आदेश अनुसार 100 वर्ग गज पर नक्शा मान्य नहीं है वह प्रार्थी ने कहा अगर भूमि सरकारी है तो सरकारी अभिलेखों को उपलब्ध कराने की कृपा करें हमें मालूम हो कि हमने कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है हमारी जमीन जहां है ना वहां केडीए हैं और ना ग्राम समाज हैं और ना मेरा पता 609 है मकान के पते के अनुसार प्रार्थी को केडीए बताएं कहां पर सरकारी भूमि 609 मकान नंबर है क्यों कि प्रार्थी का जहां मकान है उसकी रजिस्ट्री है वह दाखिल खारिज है वह नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज है इस संबंध में केडीए के उपाध्यक्ष महोदय को दूरभाष पर अवगत कराया प्रार्थी को विभाग द्वारा प्रार्थी को प्रताड़ित किया जा रहा है वह ब्लैकमेल किया जा रहा है जिस संबंध में उपाध्यक्ष महोदय ने कहा आप आकर मिले तथा दूरभाष पर केडीए के सुपरवाइजर सत्यनारायण से वार्ता की तो प्रार्थी को सत्यनारायण अवगत कराया कि प्रवर्तन विभाग के श्री हेमंत मिश्रा जिनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी है व ट्रक चलवाते हैं उनके माध्यम से 150000 की रिश्वत ली गई है इसलिए आपके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है ताकि खुलासा ना हो इस संबंध में माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में कहा गया कि एंटी भू माफिया एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो जिस संबंध में कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के वरिष्ठ एडवोकेट श्री हरिकेश यादव ने कहा कि सभी पत्रकार व एडवोकेट इस मुहिम में धरना देंगे वह सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है तथा लेन-देन की पूरी बातों की रिकॉर्डिंग हेमंत मिश्रा व सत्यनारायण सुपरवाइजर महोदय जी की है जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग माननीय जिलाधिकारी महोदय व कप्तान साहब व माननीय मंडल आयुक्त महोदय को पूरी रिकॉर्डिंग सुनवाई जाएगी वह भूमाफिया हसीनुजमा अंसारी व ऐजाज अन्सारी पर सरकारी काम में बाधा व गुमराह करने हेतु मुकदमा दर्ज कराने का ज्ञापन कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब देगा तथा भू माफिया के एक पते 130/ 581 का और खुलासा हो गया है वह भी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन है शेष पते की आरटीआई के माध्यम से 40 पते की आख्या आनी बाकी है।
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार गुप्ता महामंत्री राजेंद्र केसरवानी सचिव उमेश यादव उपाध्यक्ष जीतेंद्र दीक्षित सहउपाध्यक्ष मिंटू शर्मा सुरेश यादव, त्रिभुवन यादव कोषाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला सह महामंत्री बृजेश दीक्षित जितेंद्र गुप्ता मंत्री चन्दन ठाकुर संगठनमंत्री गनेश दीक्षित अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट अतुल कुमार गुप्ता एडवोकेट जगत गुप्ता अमित यादव विकास सिंह आयुष गुप्ता व कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अन्य सदस्यगण।
परावर्तन के भ्रष्ट बाबू हेमंत मिश्रा
मो-8601888892
सत्यनारायण मो-7236930913
केडीए वीसी-7081479999