अधिशासी अधिकारी महिमा मिश्रा ने गबन किए लाखों रुपए की जांच और फर्जी मुकदमे लगाने पर एफ आई आर की मांग की



नगर पंचायत सफीपुर उन्नाव
जनपद के विभिन्न नगर पंचायत से आये ,8 चेयरमैनों ने कलेक्ट्रेट के जिला अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार कुमार पाण्डेय से मिलकर नगर पंचायत सफीपुर अधिशाषी अधिकारी महिमा मिश्रा के जरिए गबन किए गए लाखों रुपए की जांच करने और फर्जी मुकदमे में एफआर लगाने की मांग की है जिलाधिकारी से मिलने आये चेयरमैनो ने महिमा मिश्रा के जरिए किए गए गबन की जानकारी दी और बताया कि उनका यह कारनामा आगे उजागर है इसके लिए सफीपुर नगर पंचायत चेयरमैन नसीम अहमद के खिलाफ हां अपने देवर के जरिए एक फर्जी मुकद्दमा सफीपुर कोतवाली में दर्ज करा दिया जिससे उनको दबाव में लेकर गबन के मामले को दबाया जा सके चेयरमैनो  ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि अपने आप को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा की रिश्तेदार बता कर सभासदों को धमकाने का काम करती है मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अधिशासी अधिकारी के वहां से हटाए बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं है इसके लिए महिमा मिश्रा को वहां से हटाया जाए इन के देवर के जरिए चेयरमैन नसीम अहमद के खिलाफ कराया गया फर्जी मुकदमे में एफआर लगाया जाये जिलाधिकारी प्रति मंडल किसी को परेशान न किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ जाव मैंने अधिशासी अधिजारी नगर पंचायत न्योतनी व अध्यक्ष के विरुद्ध धरना दिया जो नगर पंचायत में व्यापक भ्रष्टाचार था। तब इन दोनो ने मेरे खिलाफ झुटा हरिजन एक्ट में मुकदम लिखाने का प्रयास किया पर पुलिस ने सूझ बूझ से काम लिया और झुटा मुकदमा नाइ लिखा
    इमारत अहमद
    9554209249

    जवाब देंहटाएं
  2. समझदारी ही बड़े खतरे को टालती है

    जवाब देंहटाएं