कानपुर चकेरी के जाजमऊ कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा यूको बैंक चौराहे के पास पेड़ लगाओं, जीवन बचाओं। मैं पेड़ हूं, मुझे मत काटो। पेड़ ही जीवन है। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान। जहां है हरिहाली, वहीं है खुशीहाली। .. आदि कई ऐसे नारों के साथ पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार जाजमऊ यूको बैंक के चौराहे के पास में जागरूकता अभियान के। साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। कानपुर समाज सेवा समिति ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनवार हुसैन अध्यक्ष मुस्तकीम उर्फ बब्बन महामंत्री जफीर सिद्दीकी उपाध्यक्ष अमजद अली कोषाध्यक्ष मन्नी अली ,मोहम्मद वकील मोहम्मद सैफ़ी, आशिक अली पप्पू कुरैसी प्रमोद कुमार विकास निषाद कलीम मुन्ना मंत्तरी टिल्लू जैसवाल संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया
मुस्तकीम उर्फ बब्बन महामंत्री ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान होता है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।
जिसमें पेड़ लगाए, जीवन बचाए। हरियाली है जहां, खुशहाली है वहां। मुझे मत काटो, मैं पेड़ हूं।
मुस्तकीम उर्फ बब्बन महामंत्री ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान होता है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।
जिसमें पेड़ लगाए, जीवन बचाए। हरियाली है जहां, खुशहाली है वहां। मुझे मत काटो, मैं पेड़ हूं।