जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगल के अवसर पर हुआ भंडारे का आयोजन
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खानपुर सुरौली मैं सैनी परिवार के रेनू देवी,किशन, उमेश व कन्हैया
के द्वारा गांव के बाहर स्थित साईं दरबार के समक्ष जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा किया गयाजिसमें गांव व क्षेत्र के लोगों ने साईं दरबार के दर्शन किए तथा प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर जीएसऐ न्यूज़ टीम के वूमेन विंग्स के जिला मीडिया प्रभारी ने साईं दरबार पहुंचकर साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाएं तथा पुष्प चढ़ाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।